कोरोना से हिमाचल प्रदेश में 16वीं मौत, 50 और हुए कोरोना संक्रमित

By: विशेष संवाददाता — शिमला Aug 12th, 2020 12:12 am

 मंडी के संधोल की महिला ने नेरचौक में तोड़ा दम

 ऊना में 16, चंबा में 14, सिरमौर में आठ नए केस

 कांगड़ा में छह, सोलन में तीन, हमीरपुर-कुल्लू और मंडी में एक-एक नया मामला

विशेष संवाददाता — शिमला

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से एक और मौत होने से यहां संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला के संधोल की 78 वर्षीय महिला ने नेरचौक मेडिकल कालेज में मंगलवार को दम तोड़ा। यह महिला अपने भानजे की शादी में पंचकूला गई थी और सात अगस्त को घर लौटने के बाद पॉजिटिव पाई गई थी।

 पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना से होने वाली यह तीसरी मौत है। सोमवार को मंडी व शिमला में मौतें हुई थीं। हिमाचल में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें, तो मंगलवार को 50 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऊना जिला के 16, चंबा के 14, सिरमौर के आठ, कांगड़ा के छह, सोलन के तीन और हमीरपुर-कुल्लू और मंडी में एक-एक मामला शामिल है। प्रदेश में 50 नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 3513 तक पहुंच गई है। राज्य में मंगलवार को 68 मरीजों को कोरोना से छुटकारा मिला है। गौरतलब है कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 2374 सैंपल भेजे गए। इनमें सबसे ज्यादा 446 सैंपल कांगड़ा जिला के थे।

 इसके अलावा सोलन जिला के 236, सिरमौर के 220, हमीरपुर और ऊना के 230-230, शिमला के 123, चंबा के 194, कुल्लू जिला के 184, बिलासपुर के 149 और मंडी के 160 सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1610 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 23 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 741 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवार को मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं। हिमाचल में कुल सैंपलों की बात करें तो अब तक राज्य में एक लाख 68 हजार 843 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 64 हजार 436 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2273 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इसके बावजूद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1196 तक पहुंच गई है। हिमाचल में अब तक 16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            168843

कुल नेगेटिव           164436

कुल पॉजिटिव         3513

ठीक हुए               2273

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)26

उपचाराधीन           1196

कोरोना से मौत        16

बद्दी की कोरोना पीडि़ता की पीजीआई में मौत

बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की कोरोना संक्रमित महिला की मंगलवार को पीजीआई में मौत हो गई। 52 साल की यह महिला हृदय रोग से पीडि़त थी और इसे सोवार को ही उपचार के लिए पीजीआई ले जाया गया था। चूंकि यह मौत चंडीगढ़ में हुई है, इसलिए इसे हिमाचल में मौतों के आंकड़ों में नहीं जोड़ा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App