कोरोनाकाल का पहला चुनाव 26-27 अगस्त को

By: Aug 9th, 2020 12:01 am

पटना-कोरोना संकट की इस स्थिति में भले ही  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, सरपंच, उपमुखिया चुनाव की घोषणा कर दी है। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए यह चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।

निर्वाचन विभाग ने कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा मुहैया कराते हुए चुनाव कराने की बात कही है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएं।

राज्य निर्वाचन आयोग  ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि ये चुनाव 26 और 27 अगस्त को 12 जिलों में कराए जाएंगे। सारण, लखीसराय, रोहतास, भागलपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चमी चंपारण, मधेपुरा, दरभंगा और कैमूर में चुनाव होना है। इन सभी जिलों में 26 अगस्त को ही चुनाव कराए जाएंगे, जबकि सारण के पंचायत समिति दिघवारा के उपप्रमुख का चुनाव 27 अगस्त को और कैमूर जिला के ग्राम पंचायत खरहना के उप मुखिया का चुनाव 27 अगस्त को होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App