कोविड केयर सेंटर संगड़ाह से स्वस्थ होकर घर लौटे 14 मरीज

नौहराधार – कोविड केयर सेंटर संगड़ाह से राहत भरी खबर आई है। 24 जुलाई को पहली बार जिन 24 मरीजों को कोविड सेंटर संगड़ाह शिफ्ट किया गया था उनमें से 14 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। स्वस्थ हुए सभी 14 मरीजों को डिस्चार्ज करके सोमवार को उनके घर भेज दिया गया है। संगड़ाह से पहली बार मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। कोविड सेंटर संगड़ाह में 10 दिनों का समय पूरा करने के बाद रविवार को 19 मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। इनमें से 14 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि पांच मरीजों की रिपोर्ट दोबारा भी पॉजिटिव आई है। सोमवार को संगड़ाह से 18 मरीजों के सैंपल फिर जांच के लिए भेजे गए हैं। कोविड सेंटर संगड़ाह में 24 जुलाई से मरीज आने शुरू हुए थे। 24 जुलाई को 23 व 25 जुलाई को 18 मरीज संगड़ाह शिफ्ट किए गए थे। 14 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर चले जाने के बाद संगड़ाह में अब कुल 23 मरीज शेष रह गए हैं।