कोरोना काल में किसानों का कर्ज करें माफ

By: Aug 10th, 2020 12:23 am

शिमला-प्रदेश भर में सीटू, इंटक, एटक समेत दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों समेत हिमाचल किसान सभा व किसान संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकारों की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूरों द्वारा भारत बचाओ दिवस और किसानों द्वारा किसान मुक्ति दिवस मनाया गया।

 मजदूरों व किसानों ने अपने कार्यस्थलों, ब्लॉक व जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किए। प्रदर्शनों में श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी परिवर्तन की प्रक्रिया पर रोक लगाने, मजदूरों का वेतन 21 हजार रुपए घोषित करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने पर रोक लगाने, किसान विरोधी अध्यादेशों को वापस लेने, मजदूरों को कोरोना काल के पांच महीनों का वेतन देने, उनकी छंटनी पर रोक लगाने, किसानों की फसलों का उचित दाम देने, मनरेगा के तहत 200 दिन का रोजगार, कारपोरेट खेती पर रोक लगाने, आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील व आशा वर्कर को नियमित कर्मचारी घोषित करने, हर व्यक्ति को महीने का 10 किलो मुफ्त राशन देने व 7500 रुपए देने की मांग की गई। कारखाना अधिनियम 1948 में तब्दीली करके हिमाचल प्रदेश में काम के घंटों को आठ से बढ़ाकर बारह कर दिया गया है। इस से एक तरफ एक-तिहाई मजदूरों की भारी छंटनी होगी वहीं दूसरी ओर कार्यरत मजदूरों का शोषण होगा। सरकार को चेताया है कि अगर पूंजीपतियों, नेगमिक घरानों व उद्योगपतियों कोफायदा पहुंचाकर मजदूरों-किसानों के शोषण को रोका न गया तो मजदूर-किसान सड़कोंपर उतरकर सरकार काप्रतिरोध करेंगे।

केंद्र सरकार कोरोना काल में सभी किसानों का रबी फसल का कर्ज माफ करे व खरीफ फसल के लिए केसीसी जारी करे।  शिमला के डीसी आफिस पर हुए प्रदर्शन में 500 मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों व नौजवानों ने भाग लिया। इस प्रदर्शन को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल मेहरा, पूर्ण चंद, जिलाध्यक्ष भारत भूषण, युवा इंटक अध्यक्ष यशपाल, हिमाचल किसान सभा जिलाध्यक्ष सत्यवान पुंडीर, किसान नेता संजय चौहान, जयशिव ठाकुर, सीटू राज्य कमेटी सदस्य किशोरी ढटवालिया, रामप्रकाश, रेहड़ी फड़ी तहबजारी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू, महासचिव राकेश सलमान, एसटीपी यूनियन अध्यक्ष दलीप सिंह, महासचिव मदन लाल, आउटसोर्स यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र लाल, महासचिव नोख राम, प्राइवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन प्रदेश चेयरमैन विकास राणा, रूप लाल, अखिल कुमार, जनवादी महिला समिति प्रदेश महासचिव फालमा चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष सोनिया सभरवाल, डीवाईएफआई राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलवीर पराशर, शहरी कमेटी अध्यक्ष कपिल शर्मा, महासचिव अमित राजपूत, एसएफआई राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिनित देंटा, प्रदेशाध्यक्ष रमन थारटा, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव अमित ठाकुर, बीसीएस यूनियन अध्यक्ष चुनी लाल, महासचिव महेशकुमार, विशाल मेगामार्ट यूनियन महासचिव हनी बैंस ने लोगों को संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App