डाकिए ने भाइयों तक पहुचाएं 1700 बहनों के संदेश

By: Aug 3rd, 2020 12:20 am

ऊना-कोरोना काल में यातायात के साधनों में कमी के कारण जहां बहने अपने भाई की कलाई में राखी बांधने में असमर्थता महसूस कर रही हैं। ऐसे समय डाक विभाग के पोस्टमैन बहनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक राखियां डाक विभाग के माध्यम से बहनों द्वारा विशेष राखी कवर के माध्यम से स्पीड पोस्ट कर अपने भाइयों को भेजी हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि ऊना डाक मंडल में बहनों की भावनाएं राखी के माध्यम से भाइयों तक पहुंचाने के लिए सभी डाकघरों में शनिवार एवं रविवार को विशेष ड्यूटी लगाई गई थी। इन दो दिनों में ऊना डाक मंडल में लगभग 1700 बहनों के संदेश भाइयों तक पहुंचाए। इसके लिए विशेष प्राइवेट वाहनों का उपयोग कर के डाक को ऊना डाक मंडल के 187 डाकघरों में पहुंचाया गया। रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि सोमवार को भी राखी डाक के वितरण के लिए विशेष इंतजाम किए गए है अतः डाकविभाग अंतिम क्षण तक प्रयास करेगा कि सभी बहनों का संदेश अपने भाइयों तक पहुंच सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App