दाड़लाघाट में बिजली की आंख-मिचौनी से तंग

By: निजी संवाददाता-सोलन Aug 16th, 2020 12:18 am

निजी संवाददाता-सोलन-दाड़लाघाट विद्युत उपमंडल में कई दिनों से बिजली लंबे समय तक गुल रहने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालात ऐसे हैं कि यदि रात को बिजली चली जाए, तो दर्शन सुबह ही होते हैं। बिजली बार-बार अघोषित कटों से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।

अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में उनके बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बिजली की इस आंख-मिचौनी से निरंतर बाधित रहती है। रौड़ी गांव से ट्रांसपोर्टर नरेश शर्मा, अश्वनी कुमार, खेमराज, दाड़ला से कमल श्याम सिंह, बृजलाल शर्मा व सुरेंद्र इत्यादि का कहना है कि दाड़लाघाट में ट्रक आपरेटर्ज को गाडि़यों की मरम्मत का काम करवाने में नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बिजली के कटों से उनके बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतें आ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App