डीसी बोले, पंचायत स्तर पर तैयार होगा योजनाओं को डाटाबेस

By: Aug 4th, 2020 12:20 am

चंबा – जिला चंबा के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिमला से इस संबंध में की गई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भाग लेने के बाद उपायुक्त विवेक भाटिया ने परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पांच दिनों में इस कार्य को पूरा किए जाने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि इस महत्त्वपूर्ण कार्य को समयबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिए उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में भी विभागों के साथ समन्वय के लिए बैठक आयोजित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं चार अगस्त को जिले के सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों और योजनाओं के कार्यान्वयन से जुड़े विभागों के जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक भी करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्य तौर पर इस डाटाबेस में आयुष्मान भारत, गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर योजना, आवास योजनाओं, पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जनधन योजना, मुख्यमंत्री राहत कोष, कृषि, बागबानी और जल शक्ति विभागों की योजनाओं और स्कीमों के लाभार्थियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त ने डाटाबेस तैयार करने के इस कार्य की मानिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एक टास्क फोर्स गठित करने के लिए भी कहा, ताकि प्रत्येक दिन प्रगति की समीक्षा होती रहे। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बनाए जाने वाले इस मेकेनिज्म से ना केवल पंचायत स्तर पर लाभार्थियों का अपडेटेड ब्यौरा उपलब्ध रहेगा बल्कि यह जानकारी भी रहेगी कि उस पंचायत में किस योजना के कौन-कौन लाभार्थी हैं। यह व्यवस्था उन लाभार्थियों के साथ संवाद कायम करने के अलावा उनका मार्गदर्शन करने में भी कारगर साबित होगी। लाभार्थियों के साथ किसी भी समय मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन संवाद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में यह मेकेनिज्म पूरी तरह से उपयोगी साबित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App