देश के लिए बहुत बड़ी खबर, पहले फेज में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल सफल

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली Aug 14th, 2020 2:15 pm

नई दिल्ली — भारत बायोटेक- आईसीएमआर की तरफ से बनाई जा रही कोविड-19 वैक्सीन के पहले फेज का क्लीनिकल ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल के शुरुआती नतीजों के बाद कहा गया है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की वैक्सीन का छह शहरों में ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। भारत के 12 शहरों में 375 वॉलंटियर्स पर कोरोना वायरस वैक्सीन का टेस्ट किया गया। हर एक वॉलंटियर को वैक्सीन के दो डोज दिए जा चुके हैं। अब उनके ऊपर नजर रखी जा रही है।

वैक्सीन के नहीं आए साइड इफैक्ट्स
पीजीआई रोहतक में चल रहे ट्रायल की टीम लीडर सविता वर्मा ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है। हमने जितने भी वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन लगाई है, उनमें से किसी को भी विपरीत असर नहीं हुआ है। वॉलंटियर्स को अब दूसरी खुराक देने की तैयारी चल रही है। उससे पहले जांचकर्ता वॉलंटियर्स के ब्लड सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं, ब्लड सैंपल की जांच से वैक्सीन की प्रतिरक्षा (इम्युनॉजेनिसिटी) का परीक्षण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App