देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 64 हजार से अधिक नए मामले

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली Aug 14th, 2020 10:57 am

देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में 64 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 1007 लोगों की मौत हुई, वहीं राहत की बात यह है कि इस दौरान 55 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण के 64,553 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 24,61,191 हो गयी है, वहीं इस दौरान 1007 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 48,040 पर पहुंच गयी। राहत की बात यह है कि एक दिन में 55,573 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त हाेने वालों की संख्या भी 17,51,556 लाख पर पहुंच गयी है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले 7973 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 6,61,595 हो गये हैं।


देश में अब सक्रिय मामले 26.88 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 71.17 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.95 प्रतिशत है।कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2285 बढ़कर 1,50,105 हो गये तथा 413 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 19,063 हो गया। इस दौरान 9115 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,90,958 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 355 बढ़ने से सक्रिय मामले 90,780 हो गये हैं। राज्य में अब तक 2378 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9559 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,70,984 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App