देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 66 हजार से अधिक मामले

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली Aug 13th, 2020 11:11 am

देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में पहली बार 66 हजार से अधिक नए मामले सामने आये वहीं सर्वाधिक 56,383 लाेगों ने इस संक्रमण को मात दी।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 66,999 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 23,96,638 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 56,383 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त हाेने वालों की संख्या भी 16,95,982 लाख पर पहुंच गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान 942 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 47,033 पर पहुंच गयी है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले 9,674 बढ़कर 6,53,622 हो गये हैं।


देश में अब सक्रिय मामले 27.27 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 70.77 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.96 प्रतिशत है।कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1040 घटकर 1,47,820 हो गये तथा 344 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 18,650 हो गया। इस दौरान 13,408 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 381843 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 2828 बढ़ने से सक्रिय मामले 90,425 हो गये हैं। राज्य में अब तक 2296 लोगों की मौत हुई है, वहीं 6676 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,61,425 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App