देश में कोरोना मरीज 19 लाख पार, 44 हजार से ज्यादा ने जीती महामारी के खिलाफ जंग

By: Aug 5th, 2020 12:07 am

एक दिन में सामने आए संक्रमण के 52 हजार से अधिक नए मामले

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख से पार हो गया। पिछले 24 घंटों में 52 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,050 लोगों के संक्रमित होने पुष्टि हुई है, वहीं 803 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 44,306 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

मंगलवार को खबर लिखे जाने तक कोरोना के 46211 नए मरीज सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख से पार यानी 19,01,542 तक पहुंच गया। वहीं 821 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तदादा 39 हजार से पार यानी 39792 तक पहुंच गई। उधर, 47953 और मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली। देश में अब तक 12,78,373 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

वहीं देश में अभी भी 5,82,908 मरीज सक्रिय हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र में 7760 नए केस सामने आने से मरीजों की संख्या 457956 तक पहुंच गई। वहीं 300 और मौतें होने से मृतकों का आंकड़ा 16142 तक पहुंच गया। मंगलवार को 12326 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। अब तक राज्य में 299356 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 से पुरुषों की मौत सबसे ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में हर दिन प्रति लाख 140 लोगों की जांच हो रही है और देश रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 6.6 लाख से अधिक परीक्षणों सहित अब तक दो करोड़ से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए गए हैं। अब ठीक होने वाले मामले सक्रिय मामलों के दोगुने हैं और पहले लॉकडाउन के बाद से मृत्यु दर सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कोविड-19 से अब तक हुई मौतों में 68 फीसदी पुरुष हैं और 32 फीसदी महिलाएं हैं।

हालांकि इन मौतों में जेंडर की इतनी विभिन्नता क्यों है अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कई राज्यों ने अपनी परीक्षण क्षमता में वृद्धि की हैं। राज्यों ने ऐसा दोनों आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन परीक्षण में तेजी लाए हैं। 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति मिलियन जनसंख्या पर प्रति दिन 140 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं। इनमें से गोवा, दिल्ली, त्रिपुरा और तमिलनाडु ने अपनी परीक्षण क्षमता में वृद्धि की है।

कोरोना रिकवरी दर 66 फीसदी से पार

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 66 प्रतिशत के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में तीन अगस्त को कुल 44,306 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर रिकार्ड 66.31 प्रतिशत हो गई है। तीन अगस्त को  सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10,221 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 5,786, तमिलनाडु में 5,800, कर्नाटक में 4755, उत्तर प्रदेश में 2,225,पश्चिम बंगाल में 2,088, तेलंगाना में 2,085, बिहार में 1,839, ओडिशा में 1,119,असम में 1,044, गुजरात में 974, दिल्ली में 937 और जम्मू-कश्मीर में 905 कोरोना संक्रमित संक्रमणमुक्त हुए हैं।

बिप्लब देव की पत्नी-बेटी पॉजिटिव

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उनकी पत्नी नीति देव तथा पुत्री श्रेया इस वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह फेसबुक पर लिखा कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

अगले सात दिन मैं घर में क्वारंटाइन रहूंगा तथा अन्य दिशानिर्देशों का अनुपालन करूंगा। मैं घर से ही कामकाज करूंगा। मैं त्रिपुरा के प्यारे लोगों का दुआओं और प्रार्थना के लिए आभार व्यक्त करता हूं। कोरोना के खिलाफ जंग जारी रहेगी।

सिद्दारामैया संक्रमित अस्पताल में भर्ती

बंगलूर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारामैया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। श्री सिद्दारामैया ने स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मंगलवार को ट््विटर पर दी।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं और डाक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। मेरा अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि अपनी कोरोना जांच करा लें और स्वयं को क्वारंटाइन कर लें।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कोरोना

नई दिल्ली। अमित शाह के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डाक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

संक्रमित होने के बाद खुद धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर मंगलवार शाम में इसकी जानकारी साझा की। धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App