पहली बार एक दिन में रिकार्ड 57 हजार बीमार, संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख पार

By: Aug 2nd, 2020 12:07 am

11 लाख से ज्यादा हुए ठीक

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के साथ ही दो दिनों में एक लाख से अधिक संक्रमितों के सामने आने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में शनिवार को इस बीमारी की चपेट में आने वालों संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई। इसी के साथ ही अच्छी बात यह है कि संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या भी 11 लाख से पार पहुंच गई। उधर, देश में कोरोना संक्रमण के उत्तरोत्तर बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। लगातार दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के 55 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी वृद्धि हो रही है और एक दिन में 36 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के आधार पर पिछले 24 घंटों में कोरोना के  57,117 नए मामले सामने आए, जबकि 764 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इस अवधि में 36,569 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में सक्रिय मामले घटे हैं, जबकि शेष अन्य राज्यों में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के अधिक मामले आने से सक्रिय मामले बढ़े हैं। शनिवार को खबर लिखे जाने तक कोरोना के 50,980 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा और 17 लाख पार यानी 17,48,034 तक पहुंच गया।

वहीं 836 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,387 तक पहुंच गई। शनिवार को 48,403 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। अब तक 11 लाख से ज्यादा यानी 11,44,050 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देश में अभी भी 5,66,165 मरीज विभिन्न अस्पातालों में भर्ती हैं।

जुलाई में 11 लाख से अधिक हुए संक्रमित

कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण देश में अकेले जुलाई महीने में इस बीमारी से 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए, जबकि 19 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पहली जुलाई की सुबह कोविड-19 के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5,85,493 पर और मृतकों की संख्या 17,400 पर थी।

शनिवार सुबह जारी आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,95,988 पर मृतकों की संख्या 36,511 पर पहुंच गई। इस प्रकार जुलाई महीने में कुल 11,10,495 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 19,111 लोगों को नहीं बचाया जा सका और औसतन रोजना 35,822 लोग इस महामारी की चपेट में आए। इससे पहले जून में 3,94,958 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, जबकि 12,006 लोगों की मौत हुई थी। मई में कुल 1,55,492 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना मृत्यु दर 2.15 फीसदी पर आई

भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मृत्यु दर में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोरोना के मामले में दुनिया की तुलना में भारत में मृत्यु दर सबसे कम है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना मृत्यु दर 2.15 फीसदी पर आ गई है, जो कि मार्च में पहले लॉकडाउन के बाद यह सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मध्य जून में सीएफआर लगातार 3.33 प्रतिशत से कम रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र और राज्यों की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति का सबसे बड़ा गवाह है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि अस्पताल में भर्ती करने, मामलों के तेजी से परीक्षण और प्रबंधन के जरिए मृत्यु दर में गिरावट देखने को मिली है। यह भी दर्शाता है कि भारत कोरोना वायरस की मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सक्षम है।

64.53 फीसदी मरीजों ने कोरोना को दी मात

देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,569 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर 64.53 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह लगातार नौवां दिन है, जब प्रतिदिन कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है। कंटेनमेंट जोन चिन्हित करने की रणनीति, जांच की गति में लाई गई तेजी और मानकीकृत चिकित्सकीय प्रबंधन से रिकवरी दर के आंकड़े संतोषजनक हैं।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 7,543, तमिलनाडु में 5,778, आंध्र प्रदेश में 3,840,  कर्नाटक में 3,094,पश्चिम बंगाल में 2,118, उत्तर प्रदेश में 2,060,बिहार में 2,008, असम में 1,277, दिल्ली में 1,206, हरियाणा में 887, केरल में 864, गुजरात में 833, तेलंगाना में 816 और ओडिशा में 772 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए। देशभर में वर्तमान में 1,488 समर्पित कोविड अस्पताल हैं, जिनमें 2,49,358 आइसोलेशन बेड, 31,639 आईसीयू बेड और 1,09,119 ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड हैं। इन अस्पतालों में कुल मिलाकर 16,678 वेंटिलेटर भी हैं। देश के 3,231 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भी कोरोना संक्रमितों के उपचार में जुटे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App