धीरज के जय भोले ने मचाई धूम, हिमाचली गायक ने रक्षाबंधन पर्व पर रिलीज किया भजन

By: Aug 7th, 2020 12:06 am

बैजनाथ – हिमाचल प्रदेश में गायन के क्षेत्र में ख्याति अर्जित किए धीरज शर्मा द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर रिलीज ‘जय भोले’ भजन ने धूम मचा दी है। मात्र तीन दिन में एक लाख से ऊपर लोग उस भजन को सुन चुके हैं। बैजनाथ उपमंडल के मझेरना गांव के धीरज शर्मा बताते हैं कि मेरे संगीत के गुरु पंडित सोमदेव कश्यप हैं, जो मंडी जिला से हैं। उन्होंने मेरा पहली पहाड़ी गीतों का एल्बम ‘बहार आती है’ रिकार्ड किया था, जिसके गीत स्वर्गीय सागर पालमपुरी और स्वर्गीय प्रेम कुमार भारद्वाज द्वारा लिखे गए थे। यह एल्बम 1992 में रिकार्ड हुई।

इसके बाद मेरे गुरु जी ने संगीत की शिक्षा के लिए मुझे मुंबई भेजा, जहां धीरज ने जयपुर घराने से संगीत की शिक्षा ली। उनका कहना है कि हिंदी फिल्म प्रथा का टाइटल गीत भी गाया, जिसके अभिनेता स्व. इरफान खान हैं व पंजाबी फिल्म ‘शेर पुत्र पंजाब दे’ में भी गाना गाया। इसके अलावा कई पंजाबी सीरियल जैसे  दो अकालगढ़ तू तां वाला खूं मैं नरसिंह दा स्कूल आदि सीरियल आए, जिसमें उन्होंने हिंदी सीरियल राजपथ में भी टाइटल ट्रैक गाया। वर्ष 2001 में उनकी एल्बम 28 नॉन स्टॉप गीत नाटिया आईं, उसके बाद  सुपरहिट एल्बम सखियां छेड़ दिया आई, जिसे जनता ने बहुत पसंद किया गया।

धीरज शर्मा का रक्षाबंधन के दिन एक शिव भजन जय भोले रिलीज हुआ है, जिसे मात्र तीन दिनों में एक लाख से ऊपर लोगों ने देख लिया है। यह भजन टी-सीरीज के बैनर पर रिलीज हुआ है। इसे फेसबुक के भक्ति सागर जिओ सावन विंक म्यूजिक स्पॉटिफाई एऔर यूट्यूब जैसे अन्य  संगीत के चैनलों पर आप देख व सुन सकते हैं। धीरज शर्मा ने  कहा कि वह प्रदेश के अग्रणी  ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के आभारी हैं, जिन्होंने समय-समय पर मुझे मेरे दर्शकों और श्रोताओं से रू-ब-रू करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App