धूमधाम से मनाई ईद, घरों से अता की नमाज

एक-दूसरे को गले मिल बांटीं खुशियां, कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने की मांगी दुआ

मंडी-मंडी जिला में शनिवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की। मुस्लिम भाइयोें ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारकबाद दी। इस दौरान मौहम्मद आदिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते मंदिर, मस्जिद बंद हैं, जिसके चलते इस वर्ष उन्होंने अपने घरों में छोटे-बड़ों और बुजुर्गों के साथ नमाज अता की। उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा की पूरे प्रदेश को मुस्लिम समुदाय की तरफ से मुबारकबाद देते हैं और अल्ला से दुआ करते हैं कि जल्द कोरोना महामारी से पूरा प्रदेश और देश मुक्त हो। मंडी में॒ईद-उल-जुहा की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुस्लिम समुदाय ने अपने-अपने घरों में पढ़ी। उन्होंने कहा ईद-उल-जुहा॒का त्योहार आपसी भाइचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।