धुंध के आगोश में समाया डलहौजी

By: Aug 8th, 2020 12:19 am

बरसात के मौसम का असर पर्यटन नगरी डलहौजी में खूब देखने को मिला

डलहौजी-बरसात के मौसम का असर पर्यटन नगरी डलहौजी में खूब देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भी बरसात के साथ ही पर्यटन नगरी डलहौजी की वादियां धुंध की सफेद चादर से ढकी रही। हालांकि बीच-बीच में सूर्यदेव भी दर्शन देते रहे। सुबह व शाम के समय काफी धुंध पड़ने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। धुंध की वजह से सड़कों पर दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं का भी भय बना हुआ है।

धुंध कई मर्तबा दुर्घटनाओं का कारण बन जाती है। लिहाजा पुलिस विभाग ने भी वाहन चालकों से बरसात के मौसम में धुंध के बीच काफी एहतियात से वाहन चलाने की अपील की है। उधर, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने कहा कि धुंध के बीच वाहन चलाते समय आगे का दृश्य काफी कम दिखाई देता हैए जिससे कि पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। उन्होंने वाहन चालकों से धुंध के बीच वाहनों को विशेष एहतियात बरतने व धीमी रफ्तार के साथ सावधानी पूर्वक चलाने का अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App