दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस भारत से, अमरीका-ब्राजील पीछे छाेड़ा

By: Aug 4th, 2020 12:08 am

नई दिल्ली-भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,972 नए मरीज मिले हैं और 771 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक दिन में सर्वाधिक केस के मामले में भारत ने अमरीका और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। अमरीका में पिछले 24 घंटे में 47 हजार से अधिक, तो ब्राजील में 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 लाख से अधिक है, जिसमें 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 12 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या करीब छह लाख है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश में बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में भारत में 52 हजार 971, अमरीका में 47 हजार 511, ब्राजील में 25 हजार 800, पेरू में 21 हजार 358, कोलंबिया में 11 हजार 470, दक्षिण अफ्रीका में 8195, रूस में 5387, अर्जेंटिना में 5376, फिलीपिंस में 4953 और मैक्सिको में 4853 नए मामले सामने आए।

देश में कोरोना मृत्यु दर 2.11 फीसदी

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 771 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बीच राष्ट्रीय औसत कोरोना मृत्युदर घटकर 2.11 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दो अगस्त को देशभर में 771 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 260 कोरोना संक्रमितों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। इसके अलावा तमिलनाडु में 98, कर्नाटक में 84,  आंध्र प्रदेश में 67, उत्तर प्रदेश में 53, पश्चिम बंगाल में 49, गुजरात में 22, पंजाब में 18, दिल्ली में 15, राजस्थान में 13 और तेलंगाना तथा ओडिशा में 10-10 कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए। पिछले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव और अरुणाचल प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। देश भर में मात्र मिजोरम ही ऐसा राज्य बचा है, जहां एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मृत्युदर में लगातार गिरावट हो रही है और भारत ने सबसे कम मृत्युदर वाले देशों में अपनी मौजूदगी बनाए रखी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App