एक माह पहले शौचालय पर गिरा पेड़

By: Aug 9th, 2020 12:20 am

नेरचौक – जून माह में आए अंधड़-तूफ ान से कनैड में बने सार्वजनिक शौचालय पर गिरे पेड़ों को काटने व उठाने की कोई जहमत नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि सार्वजनिक शौचालय को पंचायत व स्थानीय व्यापारियों के आपसी सहयोग से वर्षों पूर्व बनाया गया है, लेकिन जून महीने में आए आंधी-तूफान से शौचालय के ऊपर दो भारी भरकम पेड़ गिर गए थे। जिन्हें अभी तक वहां से हटाया नहीं गया है, जिस कारण राहगीरों तथा स्थानीय लोगों को शौचालय का प्रयोग करना मुश्किल हो गया है, जिसके चलते लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उक्त पेड़ों को काटने व हटाने की प्रशासन से मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन गौर करने के बजाय किसी अनहोनी के इंतजार में बैठा हुआ है।

स्थानीय लोगों तथा व्यापरियों ने प्रशासन से इन गिरे हुए पेड़ों को चार दिनों के भीतर हटाने की मांग की है, अन्यथा वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। वहीं कनैड पंचायत के उपप्रधान भूपेंद्र वालिया ने बताया कि पेड़ों को काटने व हटाने के लिए पंचायत के पास कोई प्रावधान नहीं है। पंचायत ने प्रशासन से उक्त पेड़ों को हटाने की मांग की है। एक माह बीत जाने के बाद भी पेड़ों को नहीं हटाया गया है। जिस कारण लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App