इंग्लैंड का भारत दौरा स्थगित, दोनों टीमों को खेलने थे तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच और तीन टी-20

By: Aug 8th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर-अक्तूबर में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज कोरोना वायरस महामारी के कारण शुक्रवार को अगले साल तक स्थगित कर दी गई। दोनों टीमों को तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच और तीन टी-20 मैच खेलने थे। अब यह अगले साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद खेली जा सकती है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे, जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके।

भारतीय टीम को 2021 की गर्मियों में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, क्रिकेट की बहाली की तरफ बढ़ते हुए बीसीसीआई और ईसीबी तारीखवार शेड्यूल बनाने की प्रक्रिया में हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज पर सभी की नजरें रहती हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी कठिन और रोमांचक होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App