एफपीओ से किसानों को रेगुलर आय

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

कृषक उत्पादक संगठन स्थापित होने से आर्थिक विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन-उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि देश एवं प्रदेश में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित होने से किसानों को नियमित आय उपलब्ध होगी तथा समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। केसी चमन मंगलवार को कृषक उत्पादक संगठनों के संबंध में गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषक उत्पादक संगठन स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य दक्ष, किफायती एवं समग्र संसाधन प्रयोग के माध्यम से कृषि उत्पादन को बढ़ाना तथा कृषि उत्पादन के लिए उचित विपणन आधार प्रदान कर किसानों को समुचित मूल्य उपलब्ध करवाना है। उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत कृषक उत्पादक संगठनों में प्रभावी दक्षता विकास के लिए कार्य

किया जाएगा।  इससे कृषक उत्पादक संगठनों में कृषि आधारित उद्यमिता का विकास होगा, जो इन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने में सहायता करेगा। केसी चमन ने कहा कि जिला स्तर पर योजना के प्रभावी अनुश्रवण के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। बैठक में सोलन जिला में योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए विस्तृत चर्चा की गई। जिला में योजना के तहत गठित समिति के सदस्य सचिव एवं नाबार्ड के डीडीएम अशोक चौहान ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी रितिका, जिला राजस्व अधिकारी केशव राम, आतमा के परियोजना अधिकारी डीपी गौतम, कृषि, बागवानी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App