फ्रांस में रहने वाले रजनीकांत के फैंस के लिए गुड न्यूज, फिल्म होगी रिलीज

By: Aug 2nd, 2020 12:06 am

साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है. एक्टर की फिल्मों का उनके फैंस दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। मगर कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से थिएटर बंद पड़े हुए हैं और हाल फिलहाल में थिएटर्स के वापस खुलने की भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मगर फ्रांस में रहने वाले रजनीकांत के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। रजनीकांत की एक पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म फ्रांस में रिलीज होने जा रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1982 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म मोंद्रु मुगम को 12 अगस्त, 2020 को पेरिस के गौमोंट सेंट डेनिस मूवी हॉल में शाम 4 बजे फिर से रिलीज करने की तैयारी है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले रजनीकांत की कॉप ड्रामा फिल्म दरबार भी फ्रांस में रिलीज हुई थी। फिल्म में वे नयनतारा के अपोजिट नजर आए थे. फिल्म को वहां की दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App