गड्ढों से भरी भराड़ी सड़क…हाल खराब

दोपहिया वाहन चालक हो रहे हादसे का शिकार; राहगीरों को झेलनी पड़ रही दिक्कत, विभाग से लगाई गुहार

निजी संवाददाता—भराड़ी-दधोल वाया भराड़ी सड़क की टायरिंग उखड़ जाने से सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तबदील हो गई है। इसके कारण गड्ढों में बारिश का पानी भरा रहने के कारण दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं। वहीं राहगीरों को भी पैदल चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस सड़क पर कुछ माह पहले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पैचवर्क का कार्य करवाया था, लेकिन बरसात शुरू होते ही सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। इससे कहीं न कहीं विभाग व ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। वहीं विभाग की मानें तो इस मुख्य सड़क की मरम्मत के लिए 85 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं व सड़क का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। वहीं गतवाड़ से लेकर लढ़यानी, भराड़ी, बाड़ा दा घाट, मिहड़ा, घंडालवी व लदरौर तक सड़क की हालत भी खस्ता हो चुकी है, जिसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उधर जिला परिषद उपाध्यक्ष अमींचंद सोनी, बीडीसी सदस्य चमन, प्रधान हेमराज ठाकुर, वार्ड सदस्य अजय, मुनीष, प्रकाश, प्रशांत, रवि, नरेंद्र व संजीव सहित अन्य ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन व विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी काईवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कई जगह तो इतनी हालत खस्ता हो चुकी है कि जिसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोहर लाल ने बताया कि मामला ध्यान में है और उन्होंने सहायक अभियंता भराड़ी को आदेश पारित कर दिए है कि जब तक ठेकेदार पैचवर्क को ठीक नहीं करता, तब तक उसकी आदयगी रोक दी जाएगी और उस कार्य को सही करने के बाद ही उसे पेमेंट का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क कार्य में गुणवत्ता के साथ को खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।