गोहर-शाला के तीन गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर

गोहर – गोहर पंचायत के अंतर्गत दाण व बाहवा गांव तथा शाला पंचायत के शाला वार्ड में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने यहां 24 जुलाई को कंटेनमेंट जोन घोषित किए थे, अब कंटेनमेंट जोन की अवधि (14 दिन) पूर्ण होने के बाद जब कोई अन्य कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया तो स्थानीय प्रशासन ने अब तत्काल प्रभाव से इन तीनों गांव को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। अब जहां एक ओर प्रशासन द्वारा लगाए गए नाके मे तैनात पुलिस कर्मियों को यंहा से हटा दिया गया है, वहीं दूसरी ओर यहां के लोगों की भी अब समीपवर्ती बाजार में आवाजाही आरंभ हो गई है। बता दें 24 जुलाई को गोहर पंचायत के अंतर्गत दाण गांव से दो, बाहवा गांव से एक तथा शाला पंचायत की शाला वार्ड से एक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने इन तीनों गांवों  को जहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया था, वहीं इनके साथ लगते अन्य गांव को बफरजोन मे तबदील कर दिया था। एसडीएम गोहर अनिल कुमार भारद्वाज ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लगभग 6 ऐसे गांव रह गए हैं, जहां कंटेनमेंट तथा बफर जोन घोषित किए गए हैं।