गोहर थाना के पांच जवान पॉजिटिव

By: Aug 2nd, 2020 12:20 am

जिला में शनिवार को सामने आए सात नए मामले

मंडी- गोहर- सरकाघाट-गोहर पुलिस थाने के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  इन मामलों के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।   शनिवार को नेरचौक मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में जिला में कुल आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 6 गोहर व एक सरकाघाट क्षेत्र का मामला सामने आया है।  शनिवार देर शाम नेरचौक मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट ने गोहर क्षेत्र की चिंताएं बढ़ा दी हैं। गोहर पुलिस थाने के एएसआई समेत पांच कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा गोहर क्षेत्र से ही एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

बता दें कि कुछ समय पहले गोहर पुलिस थाने का  रसोइया कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद गोहर पुलिस थाने में तैनात कर्मचारियों से सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे, जिनकी शनिवार को रिपोर्ट आई है  जिसमें पुलिस थाने के पांच कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। गोहर क्षेत्र ही एक सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना के मामले पॉजिटिव आने के बाद गोहर पुलिस थाने के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया  गया है। साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन में डाल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों को देर शाम ही कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भेज दिया गया है। सरकाघाट क्षेत्र से भी एक सेना का जवान  कोेरोना पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आया सेना का जवान होम क्वारंटाइन में था। सरकाघाट के मसेरन क्षेत्र में प्रशासन द्वारा  कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। रविवार को मंडी शहर के अलावा गोहर, थुनाग, पद्धर सहित अन्य क्षेत्रों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इस बारे में सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के आठ नए मामले सामने आए हैं। उक्त मामलों की कुछ दिन पहले सैंपलिंग की गई थी। विभाग द्वारा सैंपलिंग की प्रक्रिया लगातार जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App