गोहर थाना के तीन जवान पॉजिटिव

क्षेत्र के कंटेनमेंट-बफर जोन में ड्यूटी के बाद पहली से थे होम क्वारंटाइन

गोहर-गोहर उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कंटेनमेंट व बफर जोन में ड्यूटी निभाने के बाद गोहर थाना के तीन पुलिस जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन तीनों पुलिस कर्मियों से उनके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गई है।

बता दें कि ये तीनों पुलिस कर्मी बल्ह के विभिन्न क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन तीनों ने पिछले करीब दो सप्ताह से गोहर क्षेत्र के विभिन्न कंटेनमेंट व बफर जोन में अपनी ड्यूटी निभाई है। बताया जाता है कि इन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहली अगस्त से अपने घरों में क्वारंटाइन किया गया था। उसके बाद निर्धारित अवधि के दौरान अर्थात दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनों के कोविड-19 सैंपल लिए। रविवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में ये तीनों पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

भले ही ये तीनों पुलिस कर्मी गोहर थाना में तैनात हैं, लेकिन इनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब गोहर के बजाय बल्ह स्थित इनके गांव व साथ लगते अन्य क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किए जाएंगे। क्योंकि ये पिछले एक सप्ताह से अपने-अपने घरों में ही क्वारंटाइन थे। लिहाजा अब गोहर के बजाय एसडीएम बल्ह ही उनके गांव व साथ लगते अन्य क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी करेंगे।