राहत….देश में फैला कोरोना वायरस चीन का नहीं, यूरोप का है, अब एक ही प्रजाति

By: Aug 2nd, 2020 1:14 pm

नई दिल्ली — देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर बड़ी राहत देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। बताया गया है कि इस वक्त देश में कोरोना की जो प्रजाति सबसे ज्यादा फैली हुई है वह यूरोप से आई है। इसमें राहत की बात यह है कि पहले देशभर में कोविड-19 की अलग-अलग प्रजातियां देशभर में मौजूद थीं, लेकिन अब जब एक ही तरह की प्रजाति ज्यादा है तो उससे लडऩा ज्यादा आसान होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार ने जो लॉकडाउन लगाया उससे वायरस को बड़े स्तर पर फैलने से रोकने में मदद मिली है।

हैल्थ मिनिस्टर को सौंपी गई यह रिपोर्ट
इसकी रिपोर्ट डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नॉलिजी ने तैयार की है। शनिवार को इसे हैल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन को सौंपा गया। बताया गया है कि एटूए होलोटाइप ने पहले से मौजूद दूसरे होलोटाइप्स को हटा दिया और खुद फैल गया। एक होलोटाइप का मतलब जीन के समूह से है। रिपोर्ट बताती है कि शुरुआत में भारत में कोरोना की कई सारी प्रजातियां थीं। इसमें वायरस यूरोप, अमेरिका और ईस्ट एशिया से आया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App