घोषणाओं में ही सिमटी पार्किंग

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

राजगढ़ में दो साल पहले सीएम ने रखी थी आधारशिला, आजदिन तक नहीं मिली सुविधा

यशवंतनगर – पार्किंग की व्यवस्था न होने पर शहर के लोगों ने नेहरू ग्राउंड राजगढ़ को पार्किंग स्थल बना दिया है और नगर पंचायत मूकदर्शक बनकर बैठी है। जिला कांग्रेस महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने नगर पंचायत की लचर व्यवस्था पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत शहर में बेसिक सुविधाएं प्रदान करने में विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व नगर पंचायत की पार्किंग की आधारशिला रखी थी जिसके लिए एक करोड़ देने की घोषणा भी की थी, परंतु पार्किंग के नाम पर दो वर्षों में एक ईंट भी नहीं लग पाई है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को अस्तित्त्व में आए करीब 30 वर्ष हो चुके हैं, परंतु आज तक पार्किंग बनाने के लिए नप द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए हैं । राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि करीब दो वर्ष पूर्व राजगढ़ के नेहरू ग्राउंड को इनडोर स्टेडियम में परिवर्तित करने के लिए उस दौरान खेल मंत्री रहे गोविंद ठाकुर ने घोषणा की थी, परंतु आज तक इनडोर स्टेडियम बारे कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई। इसी प्रकार ग्रामीण विकास मंत्री ने विकास खंड राजगढ़ के एक वर्ष पूर्व  नए भवन के लिए दो करोड़ देने की घोषणा की थी, परंतु आज तक फूटी कौड़ी नहीं आई। नगर पंचायत के सचिव अजय गर्ग ने बताया कि पार्किंग के लिए उपलब्ध भूमि कम है तथा राजस्व विभाग को अतिरिक्त दस बिस्वा भूमि प्रदान करने के लिए पत्राचार किया गया है, ताकि पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

ट्रक और बस में भिडं़त, बस सवार घायल

बीबीएन। औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी में तेज रफतार ट्रक व उद्योग की बस में हुई टक्कर में बस सवार उद्योग कर्मी घायल हो गए। पुलसि ने ट्रक चालक के खिलाफ  लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बस चालक नरेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव सूरजपुर तहसील बद्दी ने बयान दर्ज करवाया कि जब वह उद्योग से महिला कामगारों को वूमेन हॉस्टल झाड़माजरी में छोड़ने के लिए जा रहा था, तो सिक्का होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी। जिस कारण बस चालक तथा बस में सवार महिला कामगारों को चोटे आई है । ट्रक चालक हादसे के बाद मौका से भाग गया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर कार्र वाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App