ग्रामीणों ने खुद ही बना डाला अस्थायी पुल

रिकांगपिओ-किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के तालिंग गांव का अस्थायी पुल गत दिनों पानी के तेज बहाव में बह गया था। अब जलस्तर कम होने के साथ ही तालिंग व रुशकलंग के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से अस्थायी पुल बना कर ग्रामीणों की पैदल आवाजाही शुरू कर दी है। इस अस्थायी पुल के निर्माण होने से गांव के ग्रामीण विशेष कर महिलाएं व बच्चों ने राहत की सांस ली है।  गौर रहे कि किन्नौर जिला के गांग्युल वैली का तालिंग गांव का यह स्थायी पुल अकसर गर्मियों के दिनों में जलस्तर बढ़ने के साथ ही बह जाता है या ग्रामीण जलस्तर बढ़ता देख पुल को सुरक्षित निकाल लेते हैं। जैसे ही खड्ड का जलस्तर कम हो जाता है पुनः स्थायी पुल का निर्माण कर लेते है। यह सिलसिला बीते कई वर्षों से चला आ रहा है। गोर करने वाली बात यह है कि यह कार्य ग्रामीण संयुक्त रूप से स्वयं ही कर लेते हैं। यहां के ग्रामीण अब तक कि सरकारों से कई मर्तबा स्थायी पुल निर्माण की गुहार लगा चुके है लेकिन  उनकी यह फरियाद सिरे नहीं चढ़ पाती है। बताया जाता है कि वर्ष 2014 में स्थायी पुल निर्माण के लिए शिलान्यास रखा गया लेकिन वह भी आज दिन तक सिरे नहीं चढ़ आने से कागजो में ही दफन हो कर रह गया है।