हालात नहीं सुधरे तो कर्फ्यू को रहे तैयार

By: Aug 6th, 2020 12:15 am

ऊना-कोरोना संक्रमण के चलते जिला की छह पंचायतों में लगाए गए कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने एक प्रेस वार्ता में कही। डीसी ने कहा कि इन पंचायतों में कोरोना की सही स्थिति का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने अपील की कि जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आएं हैं, वे आगे आकर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें तथा अपनी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने फिलहाल रविवार प्रातःकाल तक कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन अगर स्थिति में सुधार नहीं आयाए तो कर्फ्यू आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

संदीप कुमार ने कहा कि कोविड नियमों की अनुपालना में लापरवाही के चलते ही एक साथ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं तथा कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है। कुछ व्यक्तियों ने सामाजिक कार्यकमों में कोविड प्रोटोकॉल नहीं मानेए जिससे हालात बिगड़े। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू से लोगों को परेशानी होती है लेकिन लापरवाही ने पूरे इलाके को कर्फ्यू की तरफ धकेला। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की कि शादी व शोक सभाओं को साधारण रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। डीसी ने सभी से अपील की कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के प्रति द्वेष की भावना न रखें। वहीं, उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि अब तक जिला ऊना में 244 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैंए जिनमें से 82 एक्टिव केस हैं जबकि 162 स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर खड्ड में 48 तथा डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर पीर निगाह में 18 पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। डीसी ने कहा कि जिला ऊना में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 42 है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App