हमीरपुर में हाथोंहाथ बिक रहे फलदार पौधे

उद्यान विभाग ने बागबानों को बांटे 53 हजार पौधे, इस बार दस रुपए बढ़े दाम

हमीरपुर – उद्यान विभाग हमीरपुर में फलदार पौधे हाथोंहाथ बिक रहे हैं। बागबानों को डिमांड के मुताबिक पौधे मुहैया करवाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें घर-द्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी के पौधे मिल सकें। उद्यान विभाग बागबानों को जिला व बाहरी नर्सरियों से पौधे मुहैया करवाने में लगा हुआ है। बता दें कि उद्यान विभाग हमीरपुर में बेहतर क्वालिटी के पौधे हाथोंहाथ बिक रहे हैं। जिला के छह ब्लॉकों में अब तक 53 हजार के करीब फलदार पौधे बागबानों को बांटे जा चुके हैं। हालांकि पौधों के रेट में बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पांच से 10 रुपए का जरूर इजाफा हुआ है, लेकिन फिर भी बागबान पौधे खरीदने में खास रुचि दिखा रहे हैं। उद्यान विभाग की मानें तो ब्लॉकों में आम दशहरी 45 रुपए, आम अमरपाली 50 रुपए, आम मलिका 50 रुपए, लीची 45 रुपए, आंबला 45 रुपए, संतरा 40 रुपए, मौसमी 40 रुपए, नींबू बारामासी 35 रुपए, नींबू कागजी 25 रुपए, कागजी नींबू (बडिड/लेअरड) 35 रुपए, अमरूद कलमी 35 रुपए, कटहल 20 रुपए, पपीता 20 रुपए और गलगल 15 रुपए का एक पौधा मिल रहा है, जो कि बाजार की नर्सरियों से काफी सस्ता मिल रहा है। उद्यान विभाग बागबानों की डिमांड पूरी करने में लगा हुआ है, ताकि बागबानों को बेहतर क्वालिटी के पौधे घर-द्वार के नजदीक मुहैया करवा सकें। उद्यान विभाग लगातार इसी कार्य में लगा हुआ है, ताकि बागबानों की कोई भी डिमांड अधूरी न बचे।