हर जिला में होगी स्कूल प्रवक्ता न्यू के लिए परीक्षा, 47 पदों के लिए तीन हजार से ज्यादा आजमाएंगे किस्मत

By: स्टाफ रिपोर्टर, शिमला Aug 16th, 2020 12:12 am

स्टाफ रिपोर्टर, शिमला

स्कूल प्रवक्ता न्यू के इतिहास विषय के 47 पदों की भर्ती के लिए रविवार को 3050 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लिखित परीक्षा हर जिले में होगी। कोरोना संकट के बीच अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य लोकसेवा आयोग ने हर जिले में परीक्षा लेने का फैसला लिया है। 16 अगस्त को इतिहास और 23 को हिंदी विषय की परीक्षा होनी है। पहले यह परीक्षाएं शिमला, मंडी और धर्मशाला में ली जानी थी। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपने घरों से ज्यादा दूर न आना पड़े। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया गया है।

शिमला, मंडी और धर्मशाला में ही परीक्षाएं करवाने से अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसे दूर करने के लिए अब हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जारी एसओपी के अनुसार ही यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। अनुबंध आधार पर नियुक्त होने वाले इन शिक्षकों को प्रतिमाह 14,500 रुपये वेतन मिलेगा। स्कूल प्रवक्ता की भर्ती में सामान्य श्रेणी के आर्थिक तौर पर कमजोर आवेदकों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App