हरियाणा रोजगार विभाग फोन से जान रहा नौकरी की च्वाइस

By: Aug 9th, 2020 12:01 am

पंचकूला-नमस्कार, मैं रोजगार विभाग, हरियाणा के पंचकूला के रोजगार सहायता केंद्र से बोल रही हूं। क्या आप सरकारी नौकरी ही करना चाहते हैं या फिर प्राइवेट नौकरी में भी रूचि रखते हैं। ऐसी ही एक फोन कॉल पिछले दिनों सिरसा एक युवक अंकित के पास आई, तो वह हैरान रह गया, उसे यकीन ही नहीं हुआ कि हरियाणा का रोजगार विभाग भी कभी उनसे फोन करके, उसकी नौकरी की पंसद जान सकता है। कुछ क्षण बाद में ही युवक को यकीन हो गया कि सचमुच यह हरियाणा सरकार के रोजगार विभाग से फोन था, जोकि उनके भविष्य को लेकर इतना चिंतित है।

ऐसी फोन कॉल केवल अंकित के पास, बल्कि पिछले कुछ  सप्ताह में हरियाणा के एक लाख से अधिक पढ़े-लिखे युवाओं के पास आ चुके हैं। यह सब संभव हो पाया है प्रदेश के डिप्टी दुष्यंत चौटाला की पहल पर। प्रदेश के युवाओं को सुनहरे भविष्य को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बेहद संजीदा हैं। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को सरकारी के साथ साथ गैर सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक वृहत योजना तैयार की है। रोजगार विभाग का जिम्मा संभाल रहे डिप्टी सीएम दुष्यंत ने विभाग के आला अधिकारियों को आदेश दिए थे कि पंचकूला भवन में नवनिर्मित रोजगार भवन में रोजगार पोर्टल पर न केवल प्रदेश के शिक्षणा संस्थाओं में अध्ययनरत व रोजगार की बाट जो रहे युवाओं को डाटा एकत्रित किया जाए वरन उनकी पंसद और योग्यता के आधार पर उनकी पंसद की नौकरियों के अवसर प्रदान किए जाए। इस योजना पर पंचकूला स्थित रोजगार भवन पर कॉल सेंटर के माध्यम से इस योजना पर काम शुरू हो चुका है। अब तक रोजगार विभाग द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क किए गए एक लाख से अधिक युवाओं में से 30 हजार से अधिक युवाओं ने रोजगार विभाग के समक्ष अपनी पंसदीदा नौकरी बताई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App