हरियाणा में 34965 कोरोना मरीज, 887 महामारी को मात देकर पहुंचे घर

By: Aug 1st, 2020 12:10 am

राज्य में शुक्रवार को आए 711 नए केस;  चार ने तोड़ा दम

चंडीगढ़-अनलॉक-2 का अंतिम दिन राहत भरा है। कोरोना की हराने की लड़ाई में प्रदेश की स्थिति मजबूत हो गई है। रिकवरी रेट 80 फीसद के पार पहुंच गया है, तो मामले दोगुने होने की अवधि 25 दिन पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 887 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे तो 711 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही चार मरीजों ने दम तोड़ा। वहीं 133 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 116 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 17 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 34965 पर पहुंच गया। जबकि 28227 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं और 6317 मरीज कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं।

20 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 176, गुरुग्राम में 78, रेवाड़ी में 74, रोहतक में 62, अंबाला में 48, पानीपत में 44, पलवल में 37, हिसार में 36, पंचकूला में 29, करनाल में 28, सोनीपत में 21, नारनौल में 19, चरखी-दादरी में 13, जींद में 12, नूंह में 8, भिवानी, सिरसा व कैथल में 6-6 तथा झज्जर व फतेहाबाद में 4-4 संक्रमित मिले। इसके साथ ही फरीदाबाद में 380, गुरुग्राम में 107, रेवाड़ी में 86, करनाल में 48, नारनौल में 45, पानीपत में 44, अंबाला में 33, सोनीपत में 29, झज्जर में 25, रोहतक व पलवल में 18-18, पंचकूला में 12, भिवानी व सिरसा में 10-10, नूंह में 7, फतेहाबाद में 5, चरखी-दादरी में 4 तथा कैथल में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं गुरुग्राम, रोहतक, अंबाला व पानीपत में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 612591 पर पहुंच गया है, जिसमें 5,71,751 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5875 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.76 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 80.73 फीसद है, जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 25 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 24165 पर पहुंच गया है। कोरोना से 421 मौतों से मृत्युदर 1.20 फीसद पर पहुंच गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App