हिजबुल के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच पांच आतंकियों को किया गिरफ्तार

By: एजेंसियां — जम्मू Aug 12th, 2020 12:08 am

एजेंसियां — जम्मू

जम्मू और कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और कुपवाड़ा जिला से हिजबुल के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिजबुल के गिरफ्तार आतंकियों की पहचान परवेज अहमद भट (22), अल्ताफ अहमद मिर (35), मोहम्मद (35), नजीमुद्दीन गुर्जर (44) और अब्दुल कयूम (29) के रूप में की है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम कुपवाड़ा के लालपुरा में तलाश अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

उनके पास से एक एके रायफल, मैगजीन के साथ दो पिस्तौल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि हिजबुल के कार्यकर्ताओं ने संगठन के कमांडर रेयाज और अमजद से संपर्क किया था। ये दोनों ही बांदीपोरा के रहने वाले हैं और सोनार में जिला स्तर के कमांडर के रूप में  सक्रिय हैं। ये दोनों ही घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार की आपूर्ति करते हैं। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस मामले में लालपोरा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और जांच जारी है। इससे पहले पुलिस ने जम्मू में लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी फायनांसिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App