हिम गौरव आईटीआई में एडमिशन शुरू

छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा दाखिला

संतोषगढ़ – भारत सरकार के श्रम एंव रोजगार मंत्रालय ने गत दिवस आईटीआई के नए सत्र के दाखिले हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिससे भारत वर्ष के सभी ट्रनियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। भारत के डीजीईटी विभाग ने पांच अगस्त से आईटीआई दाखिले शुरू करने के लिए देश के सभी आईटीआई निदेशकों को पत्र जारी कर दिए है और इस वर्ष का ट्रेनिंग कैंलेडर भी जारी कर दिया है। हिम गौरव आईटीआई के निदेशक सतीश जोशी ने डीजीईटी भारत सरकार के आदेशानुसार पांच अगस्त से आईटीआई के सभी ट्रेडों में पंजीकरण दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी छात्र अपनी मनपसंद ट्रेड में दाखिला लेना चाहता है, वे किसी भी कार्य दिवस में हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ में सुबह नौ बजे से सायं सात बजे तक दाखिले का पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि हिम गौरव आईटीआई में दो वर्षीय॒ इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर व एक वर्षिय डीजल मेकेनक, वैल्डर व प्लंबर ट्रेड चल रहे हैं। दो वर्षीय कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी अनिवार्य है। जबकि वेलडर व प्लबंर ट्रेड में आठवीं पास छात्र दाखिला ले सकते हैं। डीजल मेकेनिक ट्रेड में शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास हैं। इसके अलावा हिम गौरव में आई टी आई कोर्स करने वाले सभी ट्रेनियों को हिमाचल सरकार की तरफ से कौशल विकास भत्ता भी मिलेगा जो छात्र पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि हिम गौरव में इस वार सींटे वहुत ही लिमिटेड हैं तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिक ट्रेड के लिए 24 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व रखी गई हैं। दाखिले में भूतपूर्व सैनिकों व खिलाडि़यों को दाखिले में प्राथमिकता मिलेगी, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए सींटें रिजर्व हैं। दाखिला हिम गौरव में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू किया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ प्रबंधक रणवीर, मुकेश व अनुदेशक गुरनिंद्र व सुमित भी उपस्थित थे।