हिमाचल में कोरोना से 107 और संक्रमित

शिमला – हिमाचल में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच रविवार को 107 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 23 मामले चंबा जिला से आए हैं। इसके अलावा मंडी से 14, हमीरपुर से 13, सोलन-सिरमौर से 11, बिलासपुर और कांगड़ा से नौ-नौ, शिमला से सात तथा ऊना और कुल्लू से पांच-पांच नए मामले सामने आए हैं। इन 107 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 3371 हो गई है।  रविवार को 100 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं, जिसके बाद पूरे प्रदेश में कोरोना से मुक्ति पाने वालों का आंकड़ा 2181 तक पहुंच गया है।

हालांकि अब भी प्रदेश में कोरोना के 1149 एक्टिव मामले हैं। रविवार को कोरोना की जांच के लिए प्रदेश भर के सभी जिलों से 2082 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। सबसे ज्यादा सैंपल कांगड़ा जिला से 436, मंडी जिला से 310, सिरमौर से 275, सोलन से 232, हमीरपुर से 198, ऊना से 176, कुल्लू से 94, चंबा से 125, बिलासपुर से 121 और शिमला से 100 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1659 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 30 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 393 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। रविवार को मिले बाकी पॉजिटिव शनिवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            165496

कुल नेगेटिव           161538

कुल पॉजिटिव         3371

ठीक हुए               2181

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)26

उपचाराधीन           1149

कोरोना से मौत        13