हिमाचल में कोरोना से दो मौतें, 92 और संक्रमित

विशेष संवाददाता, शिमला

हिमाचल में सोमवार को कोरोना से दो और मौतें हो गई हैं, जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 92 नए केस सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मंडी के जवाहर नगर के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। हिमाचल प्रदेश में यह कोरोना से 14वीं और मंडी जिला में चौथी मौत है। यह बुजुर्ग कई दिनों से बीमार था और अस्पताल में भर्ती था। रविवार देर रात मौत के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव निकला। इसके बाद कोरोना से मौत का दूसरा मामला आईजीएमसी में सामने आया, जहां नालागढ़ के 43 वर्षीय संक्रमित ने सोमवार दोपहर को दम तोड़ दिया। वह कुछ समय से अस्पताल में भर्ती था और रविवार रात कोतबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे वेंटिलेंटर पर रखा गया था। मृतक की कोरोना पीडि़त पत्नी भी आईजीएमसी में उपचाराधीन है। सोमवार को सामने आए कोरोना मामलों की बात करें तो प्रदेश में 92 और लोग संक्रमित हो गए हैं।

 इनमें सबसे ज्यादा 31 मामले सोलन जिला के हैं। इसके अलावा सिरमौर और मंडी जिला में 20-20, हमीरपुर में नौ, कांगड़ा में चार, शिमला में तीन, किन्नौर व कुल्लू में दो-दो व बिलासपुर में एक नया  मामला सामने आया है। प्रदेश में 92 नए मामलों के बाद कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 3463 तक पहुंच गई है। सोमवार को 24 मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में ठीक होने वालों का आंकड़ा 2205 तक पहुंच गया है। कोरोना पॉजिटिव के इतने मामले ठीक होने के बावजूद अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1215 है। गौरतलब है कि प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 973 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा 201 सैंपल कांगड़ा जिला के थे।

इसके अलावा सोलन जिला के 71,  सिरमौर के 195, हमीरपुर के 34, ऊना के 33, शिमला के 58, चंबा के 73, कुल्लू जिला के 80, बिलासपुर के 11, मंडी जिला के 15 व बिलासपुर के 11 सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 826 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 19 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 128 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। सोमवार को मिले बाकी पॉजिटिव रविवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं। हिमाचल में कुल सैंपलों की बात करें तो अब तक राज्य में एक लाख 66 हजार 469 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 62 हजार 567 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2205 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1215 तक पहुंच गई है। हिमाचल में अब तक 15 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            166469

कुल नेगेटिव           162567

कुल पॉजिटिव         3463

ठीक हुए   2205

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 26

उपचाराधीन           1215

कोरोना से मौत        15