हिमाचल में कोरोना को मिल रहा करारा जवाब, ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े बयां कर रहे सच

By: Aug 9th, 2020 5:07 pm

डिजिटल डेस्क। दुनिया भर में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना को हिमाचल में करारा जवाब मिल रहा है। पहाड़ी प्रदेश में तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। हालांकि यह भी सच है कि प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 3300 पार हो गया है। जहां तक ठीक होने वालों की बात है,तो यह संख्या भी 2100 पार हो गई है। जानकारी के अनुसार हिमाचल में कोरोना के कुल मामले 3304 हो गए हैं। अभी तक यहां 1145 एक्टिव केस हैं। खबर पब्लिश होने तक हिमाचल में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2122 थी। गौर रहे कि पिछलेकर रिकॉर्ड 127 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। साथ ही 114 नए मामले आए हैं। कोरोना से 13 मरीजों की जान भी जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App