हिमाचल प्रदेश में एक और भीषण अग्रिकांड, 20 कमरों का मकान राख, करोड़ों का हुआ नुकसान

By: रोहित सेम्टा, ठियोग - Aug 12th, 2020 6:44 pm

रोहित सेम्टा, ठियोग – शिमला जिला के तहत ठियोग की घूंड़ पंचायत के तहत डुखर गाँव में आगजनी की घटना में 20 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। इस आग में दो गाय और बछड़ा जिंदा जल गए। करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। यह आग घूंड़ पंचायत के प्रधान बेली राम झांगटा के यहाँ लगी। उनके साथ उनके भाई राजेंद्र सिंह, बजिन्द्र सिंह, रत्न सिंह, व कल्पना रहते थे। परिवार वाले पहने हुए कपड़ों के सिवाए कुछ भी नहीं बचा पाए है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। गाँव वालों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी समय पर नहीं पहुंच पाई।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट-सर्किट इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा की अगुवाई में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। एसडीएम ने बताया कि पीडि़त परिवार को राहत मैनुअल के हिसाब से आर्थिक मदद दी गई है। इसके अलावा राशन, तिरपाल, कंबल दिए गए है। रात के समय लगी आग को बुझाने आसपास के गांव के काफी अधिक संख्या में लोग इक_े हो गए, लेकिन लकड़ी के बने मकानों में आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ समय के बाद ही घर जलकर राख हो गया। घर के अंदर रखा सारा सामान भी इस घटना में जलकर राख हो गया। प्रशासन ने आगजनी की इस घटना के बाद फौरी राहत दे दी है। इसके अलावा परिवार को संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App