एचपीयू में खाली पद भरने की कवायद शुरू

By: Aug 5th, 2020 12:19 am

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर-शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के डाक्यूमेंट इवैल्यूएशन पेज पर जरूरी अपडेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को ऑनलाइन पोर्टल खोला गया। पोर्टल छह अगस्त तक खुला रहेगा। ऑनलाइन पोर्टल खुलने के बाद जिन उम्मीदवारों ने पहले से बीते जून माह में जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न गैर-शिक्षक कर्मचारियों के पदों के लिए विभिन्न वर्गों में आवेदन कर रखा है, वे पोर्टल पर जाकर जरूरी करैक्शन्स/डाक्यूमेंट इवैल्यूएशन पेज पर कर सकते हैं। विशेषकर संबंधित पद के लिए पात्रता निर्धारित करने और दस्तावेज जारी होने की अंतिम तिथि चार जुलाई तय की गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि जो उम्मीदवार डाक्यूमेंंट इवैल्यूएशन पेज अपडेट करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर अपने यूजर आईडी व पासवर्ड के जरिए अपडेट कर सकते हैं।  इन पदों को बीते 1 जून को विज्ञापित किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App