आईपीएल के लिए सरकार की हां; बृजेश पटेल बोले, यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग होना पक्का

By: एजेंसियां — नई दिल्ली  Aug 11th, 2020 12:07 am

एजेंसियां — नई दिल्ली 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल गई है। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईपीएल का आयोजन अगले महीने यूएई में होना है। यह प्रतिष्ठित टी-20 लीग 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेली जाएगी। सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है। पटेल ने कहा कि हमें लिखित रूप से मंजूरी मिल गई है। उनसे पूछा गया था कि क्या गृह और विदेश मंत्रालय दोनों ने लिखित में मंजूरी दे दी है। भारत का कोई भी खेल संगठन जब घरेलू टूर्नमेंट विदेश में कराता है तो गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हमने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड का बता दिया था। अब हमें लिखित मंजूरी भी मिल गई है तो टीमों को सूचित किया जाएगा। अधिकांश टीमें 20 अगस्त के बाद रवाना होंगी। उन्हें रवानगी से पहले 24 घंटे के भीतर दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट (कोविड-19 टेस्ट) कराने होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स टीम 22 अगस्त को रवाना होगी, जिसका चेपक स्टेडियम पर एक छोटा कैंप लगाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App