इटली से जल्द शिमला पहुंचेगी आधुनिक सफाई मशीनें

शिमला – ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड समेत शहर के बाजारों की सफाई अब आधुनिक मशीनों से होगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम  दो आधुनिक स्वीपिंग मशीन खरीददने जा रहा है। इस कार्य पर चार करोड़ रूपये खर्च किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि यह मशीनें इटली की कंपनी से मंगाई जा रही हैं। इस मशीन से शहर को साफ करने में निगम को काफी सहायता मिलेगी। लेकिन ऐसे में यह सवाल उठता है कि ईटली से शिमला शहर में यह मशीने कैसे लाई जाएगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक नितिन गर्ग ने बताया कि इन मशीनों के लिए टेंडर प्रक्रिया खूल चुकिं है। उन्होंने बताया कि ईटली से सबंधित कंपनी के साथ  मशीनों की खरीददारी को लेकर सारी प्रकियाओं पर बात चित हो चुकिं है। दो मशीने ईटली से आ रही है जिसमें छोटी मशीन तीन लाख व बड़ी मशीन दो लाख तक पडे़गी। ऐसे में इन दोनों मशीनों को 15 दिनों के अदंर खरीदने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अब यह कार्य फाइनल स्टेज पर है।