आईटीआई में एडमिशन कल से

By: Aug 10th, 2020 12:02 am

सुंदरनगर – शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने प्रदेश की सरकारी और निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए वर्ष 2020-21 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 11 से लेकर 26 अगस्त तक फर्स्ट राउंड ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे और चालान 22 अगस्त तक जनरेट कर सकेंगे। 26 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा होंगी। 28 तक खेल कोटे से संबंधित आवेदकों के दस्तावेज सत्यापित होंगे। 29 अगस्त को निदेशालय की ओर से गठित काउंसलिंग कमेटी के द्वारा खेल कोटे के आवेदकों के साथ कम्युनिकेशन होगा। इसके अलावा दो सितंबर से सीटों के आबंटन के लिए पहले राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी। उसके बाद सात सितंबर को खाली सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी। 11 सितंबर को तीसरे चरण के तहत सीटों के आबंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।

14 सितंबर को अभ्यर्थियों को संबंधित आईटीआई में ओरिजनल सर्टिफिकेट के साथ रिपोर्ट करनी होगी। तीसरे राउंड की खाली सीटों की वैकेंसी की काउंसिलिंग 17 सितंबर को डिस्प्ले की जाएगी। इसके अलावा 21 सितंबर से 24 सितंबर तक स्पॉट एडमिशन राउंड शुरू किया जाएगा। इसमें 21 सितंबर को मैट्रिक में 70 फीसदी, 22 को 55 से 27 फीसदी, 23 को 55 प्रतिशत और 24 सितंबर को मैट्रिक में पास अंकों के आधार पर एडमिशन दी जाएगी। डीजीटी दिल्ली की ओर से एडमिशन डाटा एमआईएस एनसीवीटी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर के निदेशक शुभकरण सिंह का कहना है कि केंद्र के दिशा-निर्देशों के तहत ही आईटीआई की कक्षाएं शुरू करने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App