जगीर-तलवाड़ा सड़क बनी तालाब

By: निजी संवाददाता-जवाली Aug 14th, 2020 12:20 am

निजी संवाददाता-जवाली

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के अंतर्गत फतेहपुर व पंजाब को आपस में जोड़ने वाली जगीर-तलवाड़ा सड़क काफी दयनीय स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे पड़ चुके हैं तथा किनारों पर पानी की निकासी न होने के कारण सारा पानी सड़क पर तालाब के रूप में खड़ा हो जाता है। अकसर ही बारिश होने के उपरांत वाहन चालक पानी में से होकर गुजरते हैं, जिससे काफी परेशानी होती है। फतेहपुर में सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन किसी ने इस सड़क की सुध नहीं ली। अकसर ही इस खस्ताहालत मार्ग पर घटनाएं घटित होती रहती हैं।

इस मार्ग के किनारे बसी जनता को मात्र वोट बैंक की खातिर ही प्रयोग किया जाता है, जबकि सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं किया जाता।  अनोह युवा शक्ति और स्थानीय निवासियों ने कहा कि फतेहपुर के विधायक सहित लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई भी हल नहीं हुआ। बारिश होने पर भी उक्त सड़क तालाब में तबदील हो गई तथा वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। जनता ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस रोड़ की सुध ली जाए। उन्होंने कहा कि अगर सड़क  दुरुस्त नहीं करवा सकते, तो कम से कम वाटर मोटरवोट का ही प्रबंध करवा दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App