जरोट में 35 साल बाद पानी की समस्या हल

नगरोटा सूरियां – ज्वाली विधानसभा हलके की पंचायत जरोट के बाशिंदों की पेयजल समस्या 35 साल बाद हल हो गई है। पंचायत के ग्रामीण पिछले कई सालों से पेयजल समस्या को हल करने की गुहार लगाकर थक चुके थे और पेयजल के लिए बाबडि़यों का गंदला पानी पीने को मजबूर थे। यह बात जवाली मंडल भाजपा महामंत्री एवं पंचायत उपप्रधान ने बताया  कि पिछले महीने विधायक अर्जुन ठाकुर से ग्रामीणों ने गुहार लगाई थी, तब विधायक ने जलशक्ति विभाग को 30 दिन के भीतर पंचायत की पेयजल समस्या को हल करने के आदेश दिए थे।

विभाग ने पेयजल योजना की सभी पाइपों को बदल कर लोगों के घरों तक पानी पहुंच दिया है। इसके लिए पंचायत जरोट के ग्रामीणों रविदास धीमान, देस राज, सुंदरी देवी, पवन कुमार, शंकर दास, रजनी चौधरी, रवि मेहरा, रमेश चंद, संजय कुमार, जोगिंद्रपाल व दीप राज ने विधायक अर्जुन ठाकुर का धन्यवाद किया है।  इसके लिए ग्रामीणों ने पंचायत उपप्रधान एवं भाजपा मंडल महामंत्री चैन सिंह ठाकुर सहित जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विशाल, सहायक अभियंता राज कुमार, कनिष्ठ अभियंता रजनीश व फिटर अवतार सिंह का धन्यवाद किया है।