जेईई-मेन तय समय पर होगी, शाम पांच बजे तक 85 फीसदी उम्मीदवारों ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली Aug 26th, 2020 4:50 pm

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब जल्द ही नीट अंडर ग्रेजुएट-2020 परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच जेईई मेन की पहली से छह सितंबर के बीच होने वाली परीक्षा के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं।

लाखों छात्र सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपनी परीक्षाएं देंगे। एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त को शाम पांच बजे तक जेईई मेन के करीब 85 फीसदी उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। इसके अलावा कुल 320 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने परीक्षा के लिए अपने शहर को बदलने का अनुरोध किया है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तय समय पर ही परीक्षाओं को आयोजित कराया जाएगा। इस बार 9.5 लाख से अधिक जेईई मेन और नीट में 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार दिखाई देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App