जिला सुशासन सूचकांक में बिलासपुर फर्स्ट

By: Aug 14th, 2020 12:30 am

मंडी ने पाया दूसरा स्थान; हमीरपुर जिला रहा तीसरे पायदान पर, सीएम ने नवाजे

दिव्य हिमाचल टीम—बिलासपुर, शिमला

डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स-2019 में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला बिलासपुर को पूरे हिमाचल में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।  इसके अलावा मंडी को दूसरा पुरस्कार मिला है जिसके तहत 35 लाख और तीसरे पुरस्कार के रूप में हमीरपुर जिला को 25 लाख रुपए की ईनामी राशि प्रदान की गई है। गुरुवार को शिमला में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल को 50 लाख रुपए का चैक और ट्रॉफी प्रदान की और भविष्य में भी इस तरह की कार्यशैली बरकरार रखने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया। बता दें कि यह पहला अवसर है जब राज्य  सरकार ने जिलों की परफार्मेंस का आकलन करते हुए इस तरह की ईनामी योजना की शुरूआत की है।

बिलासपुर जिला को पूरे हिमाचल में पहला पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बिलासपुर के मृदुभाषी एवं मिलनसार उपायुक्त राजेश्वर गोयल की कार्यशैली व सुनियोजित तरीके से योजनाओं को सिरे चढ़ाने का अनुभव काम आया है। इसी की बदौलत यह जिला हिमाचल प्रदेश डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2019 में पूरे प्रदेश में नंबर वन बना। बता दें कि बिलासपुर जिला ने  सुशासन सूचकांक वार्षिक रिपोर्ट-2019 में व्यापक सात विषयों, 18 केंद्र बिंदुओं और 45 संकेतकों पर 75.8 प्रतिशत अंक हासिल कर 50 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। मंडी जिले ने  70.2 प्रतिशत अंक और हमीरपुर जिला ने 64.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बिलासपुर की ओर से उपायुक्त राजेश्वर गोयल, मंडी जिला की ओर से उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर और जिला हमीरपुर की ओर से उपायुक्त ऋषिकेश मीणा ने मुख्यमंत्री से  यह पुरस्कार प्राप्त किया है। यह दस्तावेज हिमाचल प्रदेश सरकार के आर्थिकी और सांख्यिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App