झंडूता बाजार दो दिन रहेगा बंद

By: Aug 11th, 2020 12:20 am

व्यापार मंडल ने सावधानी के तौर पर लिया फैसला

झंडूता-झंडूत्ता की बड़ी बिल्लौर में कोरोना पॉजिटिव आए दोनों भाइयों के साथ तीसरे भाई की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद झंडूता व्यापार मंडल ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया। व्यापारियों ने व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी कश्मीर मन्हास की अध्यक्षता में बैठक की, जिसमें झंडूता बाज़ार को दो दिन मंगलवार 11 व बुधवार 12 अगस्त को बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी व्यापार मंडल के सचिव संजीव महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरे बाजार को सैनिटाईज करेंगे। उन्होंने बताया कि बाज़ार में केवल मेडिकल की ही दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। बैठक में व्यापारियों अनिल महाजन, सुभाष कुमार, प्रशांत शर्मा, अमर सिंह ठाकुर, मदन सिंह, चंद्र किशोर, अजय   कुमार, श्याम लाल, रामगोपाल, जगदीश व सुभाष कपिल भी उपस्थित रहे। वहीं, एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल झंडूता ने बाजार बंद रखने का निर्णय अपने स्तर पर लिया है। व्यापार मंडल को अंदेशा है कि पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया एक व्यक्ति बाजार में आया था जिसकी वजह से सावधानी के तौर पर 11 व 12 अगस्त को झंडूता बाजार को बंद रखने का निर्णय हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App