कासणा में तेंदुए ने नौची तीन भेड़ें

By: Aug 13th, 2020 12:10 am

निजी संवाददाता। तेलका-सलूणी उपमंडल की मौड़ा पंचायत के कासणी गांव में तेंदुए ने तीन भेड़ों पर हमला कर मार डाला। तेंदुए के रिहायशी क्षेत्र के इर्द- गिर्द डेरा डालने के बाद मवेशियों को निवाला बनाने की बढती घटनाओं ने ग्रामीणों को डरा कर रख दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द तेंदुए को रिहायशी क्षेत्र से खदेड़कर आंतक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। मंगलवार दोपहर बाद कासणी गांव का नरेश कुमार परिवारिक सदस्यों भेड-बकरियों को चराने जंगलों में गया हुआ था। इसी दौरान वहां भेड- बकरियों पर तेंदुए ने हमला बोलते हुए तीन भेडों को मार डाला। मौके पर मौजूद लोगों ने बडी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाने के साथ मदद के लिए चीखना- चिल्लाना आरंभ कर दिया।

इसी बीच बडी तादाद में ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से तेंदुआ भाग गया। नरेश कुमार का कहना है कि जब वह लोगों के साथ जाकर भेड़ों को ढूंढने निकला दो मरी हालत में पडी पाई, जबकि एक भेड को तेंदुआ उठा ले गया। बाद में घटना की जानकारी पंचायत प्रधान रेखा कपूर को दी गई। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी जोगिंद्र कुमार का कहना है कि प्रभावित परिवार पशु चिकित्सक की रिपोर्ट वनरक्षक के माध्यम से दे। प्रभावित को सरकारी मेनुअल के मुताबिक राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App