कांगड़ा में कोरोना के आठ नए केस

By: Aug 9th, 2020 12:22 am

धर्मशाला – कांगड़ा जिले में शनिवार को आठ नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि दो ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है। नए मामलों में तीन सेना के जवानों सहित उनके परिवारजनों में से तीन लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं। नए मामलों में पंजाब से लौटा बैजनाथ के उतराला का 43 वर्षीय व्यक्ति, कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 16 और नौ साल के दो बच्चे तथा 31 साल की महिला शामिल है। इसके साथ ही लेह से लौटा 26 साल का सेना का ज्वालामुखी घलोहर से, अरुणाचल प्रदेश से लौटा 34 साल का जवान कंडी पालमपुर से शामिल है। लेह से लौटा जयसिंहपुर के भाटी का 40 वर्षीय जवान तथा पंजाब से लौटा डिब जयसिंहपुर का 34 साल का युवक पॉजिटिव आया है। इन सबके पॉजिटिव पाए जाने पर सेना के दो जवानों और 16 वर्षीय लड़के को एमएच पालमपुर, एक को एमएच योल तथा अन्य को बैजनाथ कोविड सेंटर भेजा गया है। दूसरी और दो लोगों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है। इनमें एक सीएसआईआर पालमपुर की 23 वर्षीय युवती है जबकि 67 वर्षीय दूसरी महिला नूरपुर से है।   उधर, जिला में आठ नए मामले के आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 520 पहुंच गया है। जबकि अब तक 407 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। जिला में अब 110 सक्रिय मरीज रह गए हैं।

लपियाणा पीएचसी में 19 लोगों के लिए सैंपल

शाहपुर, रैत । शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लपियाणा में शनिवार को खंड चिकित्साधिकारी डा. एचपी सिंह की देखरेख में बाहरी राज्यों से आए 19 लोगों के कोविड-19 का टेस्ट किया गया। सबसे पहले लपियाणा पीएचसी के कर्मचारियों द्वारा अस्पताल परिसर को सेनेटाइज किया गया। उसके बाद लोगों को पूरी हिदायत देकर टेस्ट लेने का कार्य किया गया। शनिवार को टेस्ट प्रक्रिया शुरू करने के दैरान सिविल अस्पताल शाहपुर से डा. नरेन दीप,  फार्मासिस्ट अंजलि बलौरिया, हैल्थ वर्कर अनिल कुमार, स्टाफ  नर्स मोनिका, लैब टेक्निशियन रवि कुमार ने टेस्ट लेने का कार्य किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App