कांगड़ा में दो प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, धर्मशाला    

कांगड़ा में गुरुवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। जबकि नौ ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है। गुरूवार को आए कोरोना मामलों में बिहार के दो प्रवासी मजदूर शामिल है। 20 वर्षीय और 18 वर्षीय यह दोनों मजदूर बीते छह अगस्त को बिहार से लौटे हैं तथा परौर स्थित संस्थागत संगरोध केंद्र में रखे गए थे। पॉजिटिव आने के बाद अब इन दोनों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेजा गया है। वहीं जिला में नौ लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली। स्वस्थ होने वालों में नूरपुर से एक साल का बच्चा, 11 साल बच्चा, 38 और 34 वर्षीय दो महिलाएं तथा 47 साल का व्यक्ति, गंगथ से 49 वर्षीय व्यक्ति, इंदौरा के मलाल गांव के 19 और 23 वर्षीय दो युवक तथा ज्वाली के चलवाड़ा से 28 वर्षीय युवक शामिल है। स्वस्थ होने पर अब इन्हें सात दिन के लिए घरेलू एकांतवास पर रहना होगा। उधर जिला में दो नए मामले के आने के बाद जिला में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 554 पहंुच गया है।